मैं मुंबई के धारावी की जुग्गी झोपडीयों में जन्मा
एक बच्चा हूं तो भी मेरे पास कितने अधिकार है क्या
आपको पता है ?
1 बिना लिंग-भेद के जन्म का
अधिकार
2 मुफ्त शिक्षा का अधिकार
3 भोजन/खाद्यान्न का अधिकार
4 बिना जाति-पाति/धर्म के आगे
बढने का अधिकार
5 कोई भी सूचना को प्राप्त करने का अधिकार
6 रोजगार का अधिकार
7 अपनी सरकार चुनने का अधिकार
मेरे पास अधिकार तो बहुत है परंतु पता नहीं क्यूं
आज भी मैं वहीं का वहीं क्यूं हूं ? स्वतंत्र राष्ट्र में जन्मा हर इन्सान मुक्त फिज़ाओं में सांस लेता है इसलिए शायद उसको उसके प्रति अपने
कर्तव्यों (फर्ज़) का पता (इल्म) नहीं।