Search This Blog

Monday, 31 March 2014

मैं....


मैं मुंबई के धारावी की जुग्‍गी झोपडीयों में जन्‍मा एक बच्‍चा हूं तो भी मेरे पास कितने अधिकार है क्या आपको पता है ?
1    बिना लिंग-भेद के जन्‍म का अधिकार
2    मुफ्त शिक्षा का अधिकार
3    भोजन/खाद्यान्‍न का अधिकार
4    बिना जाति-पाति/धर्म के आगे बढने का अधिकार
5    कोई भी सूचना को प्राप्‍त करने का अधिकार
6    रोजगार का अधिकार
7      अपनी सरकार चुनने का अधिकार
  
मेरे पास अधिकार तो बहुत है परंतु पता नहीं क्‍यूं आज भी मैं वहीं का वहीं क्‍यूं हूं ? स्‍वतंत्र राष्‍ट्र में जन्‍मा हर इन्‍सान मुक्त फिज़ाओं में सांस लेता है इसलिए शायद उसको उसके प्रति अपने कर्तव्यों (फर्ज़) का पता (इल्म) नहीं।