Search This Blog

Thursday, 30 November 2023

यह जीवन जिसका है उसी के चरणों मे छोड़ दो.

यह जीवन जिसका है उसी के चरणों मे छोड़ दो
अगर तुम निश्चिंत होना चाहो,
तो छोटा-सा काम है बस; जरा-सी तरकीब है;
जरा-सी कला है--और कला यह है:
अपने को हटा लो और परमात्मा को करने दे जो कराए।
कराए तो ठीक, न कराए तो ठीक।
पहुंचाए कहीं तो ठीक, न पहुंचाए तो ठीक।
तुम सारी चिंता उस पर छोड़ दो।
जिस पर इतना विराट जीवन ठहरा हुआ है,
चांदत्तारे चलते हैं,
ऋतुएं घूमती हैं, सूरज निकलता है, डूबता है;
इतना विराट जीवन का सागर, इतनी लहर जो सम्हालता है, तुम्हारी भी छोटी लहर सम्हाल लेगा।
तुम अपनी लहर को अपना अहंकार मत बनाओ।
तुम अपनी लहर को उसके हाथ में समर्पित कर दो।

No comments:

Post a Comment